हिमाचल में हामटा पास की ट्रैकिंग पर निकला इजरायली ट्रैकर, आधे रास्ते से हो गया गुम..!
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के बीच हामटा दर्रा ट्रैक पर एक इजरायली ट्रैकर लापता हो गया.
चंडीगढ़- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के बीच हामटा दर्रा ट्रैक पर एक इजरायली ट्रैकर लापता हो गया. वरिष्ठ आपदा प्रबंधन अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि लापता ट्रैकर का पता लगाने और उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस दल को मौके पर भेजा जा रहा है.
जानकारी के अनुसार दो इजरायली ट्रैकर्स-युवान कोहन और रन हमता दर्रे को पार कर रहे थे, जबकि कोहन रविवार देर रात कोकसर इलाके में पहुंचे, रान अभी तक नहीं पहुंचा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो इजरायली ट्रैकर युवान कोहन उम्र 24, रन उम्र 26 एक साथ मनाली से ट्रैकिंग पर निकले थे. इन दोनों में युवान कोहन 12 जून को हामटा से छ्तड्डू पहुंच गया, जबकि दूसरा साथी रन रास्ते मे कहीं लापता हो गया था.
युवान ने अपने साथी के गुम होने की सूचना कोकसर पुलिस को दी. लापता ट्रैकर का पता लगाने और उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है.