Jawali Himachal Pradesh Election winner: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में सुबह से काउंटिंग होगी. ऐसे में कांगड़ा जिले की जवाली विधानसभा सीट (Jawali Vidhan Sabha Result) से कौन बाजी मारेगा यह देखना होगा. 

 


 

हिमाचल प्रदेश में आज रात तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. फिलहाल इस सीट से किसको जीत मिलेगी किसे हार यह अभी कुछ देर में पता चल जाएगा. 

 

ये हैं इस सीट पर कैंडिडेट्स 

BJP: संजय गुलेरिया (Sanjay Guleria)

Congress: प्रो. चंद्र कुमार (Prof. Chander Kumar)

AAP: कैप्टन बलदेव राज (Baldev Raj)

 

जवाली विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच हमेशा से ही बराबरी का मुकाबला रहा है. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के अर्जुन सिंह को 36,999 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के चंद्र कुमार को 28,786 वोट मिल थे. वहीं, 2012 में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज भारती ने जीत दर्ज की थी. वहीं, 2007 में भाजपा के राजन सुशांत ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. 

 

बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए गए हैं. 

Watch Live