चंडीगढ़- 2025 तक हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के नारग में कामख्या देवी का ये मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. यानी अब हिमाचल प्रदेश में भी लोग माता कामख्या (Kamakhya Devi Temple) के दर्शन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंडी साधना परिवार संस्था के अध्यक्ष डॉ .संजय शर्मा इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि असम में जिस तरह से माता कामाख्या का मंदिर है. उसी तर्ज पर हिमाचल में भी कामाख्या शक्तिपीठ के दर्शन प्रदेश के लोगों कर सकेंगे.


डॉ .संजय शर्मा ने बताया कि मंदिर कामख्या शक्तिपीठ की तर्ज पर ही बनेगा ,लेकिन यहां पर पूजा दक्षिण पंथ यानी सात्विक तरीके से होगी.