विपिन कुमार/धर्मशाला: प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में करीब एक दशक बाद कांगड़ा घाटी समर फेस्टीवल का मंच सजेगा. कल 2 जून यानी गुरुवार से  9 जून तक इस फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है. बता दें, इस फेस्टीवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Covid Vaccination: पूरे देश में टीकाकरण के लिए आज से शुरू हुआ 'हर घर दस्तक 2.0' अभियान


 


बता दें, इस फेस्टिवल में 2 से 5 जून तक स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा.  पहली बार स्टार नाइट में हारमनी ऑफ पाइन्स पुलिस बैंड मुख्य आकर्षण होगा. वहीं, गायिका मन्नत नूर के साथ टिपा के कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे. दूसरी स्टार नाइट में नाटी किंग कुलदीप शर्मा दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. वहीं, गीता भारद्वाज और प्रभजोत भी अपने गीतों से समां बांधेंगे. चौथे दिन स्टार नाइट में कुमार साहिल और निधि रस्तोगी अपने हूनर का जादू बिखेरेंगे.


नौकरी के लिए संगरूर में पानी की टंकी पर चढ़ी लड़कियां, जमकर किया प्रर्दशन


 


तीसरी स्टार में कांगड़ा आइडल का ग्रैंड फिनाले होगा. जिला प्रशासन ने नया प्रयास करते हुए कांगड़ा आइडल शुरू किया है, जिसमें 70 से 80 प्रतिभागी ऑडिशन देने पहुंचे थें, जिनमें से 15 प्रतिभागियों को सिलेक्ट किया गया है, जिनमें कांगड़ा आइडल का ग्रैंड फिनाले होगा.


जानकारी के अनुसार, स्टार नाइट का शुभारंभ करीब साढ़े छह बजे होगा, जिसमें पहले दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. दूसरे दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, तीसरे दिन वन मंत्री राकेश पठानिया, जबकि चौथे दिन यानी अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.


डीसी जिला कांगड़ा डा. निपुंण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा वैली समर फेस्टीवल का आयोजन 2 से 9 जून तक किया जा रहा है. इस दौरान 2 से 5 जून तक 4 स्टार नाइट आयोजित की जाएंगी.  4 स्टार नाइट में हर दिन कोई ना कोई एक मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. 


Watch Live