Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा हवाई अड्डे पर आने वाले दिनों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. कांगड़ा हवाई अड्डे से जल्द यात्रियों को अमृतसर, कुल्लू और देहरादून के लिए नई उड़ानों की सुविधा मिलेगी. इससे सैलानियों और स्थानीय लोग कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Karan Kundrra Photo: करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश संग गोवा में मनाया अपना बर्थडे


कांगड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि शीघ्र ही हवाई अड्डा अन्य दूसरे हवाई अड्डों से जुड़ेगा. जिसमें से प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा अमृतसर तथा कुल्लू और देहरादून से भी कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए विमानों का परिचालन शुरू होगा.  


इसके साथ ही बाहर से आने वाले विदेशी यात्रियों के सुविधा के लिए मनी एक्सचेंज सेंटर खोलने की भी योजना है, ताकि यह यहां अपनी मुद्रा का एक्सचेंज करवा सकें.  हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस हवाई सेवा के शुरू होने से लोगों को बहुत अधिक लाभ होगा. 


टांडा में मिले देसी कट्टे व नशीली दवाइयों के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ! 2 लोग गिरफ्तार


उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से कुल्लू और अमृतसर के लिए 5 से 6 घंटे का समय लगता है लेकिन हवाई सेवा शुरू होने से यह सफर 30 से 40 मिनट में तय हो जाएगा, जिससे कि उद्यमियों को भी बहुत लाभ होगा. डायरेक्टर ने बताया कि हाल ही में आयोजित हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में उन्होंने एयरपोर्ट से धर्मशाला के लिए शटल बस सेवा शुरू करने का सुझाव दिया है.