विजय भारद्वाज/बिलासपुर: विश्व संवाद केंद्र शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश की पहली राज्य स्तरीय सोशल मीडिया मीट 2023 का बिलासपुर में आयोजन किया गया. भाषा एंव संस्कृति विभाग द्वारा बनाए गए ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित इस सोशल मीडिया मीट में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बतौर मुख्यतिथि पहुंची. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही आरएसएस की अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर व प्रांत कार्यवाहक किस्मत कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर जिला से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा, त्रिलोक जमवाल व जीतराम कटवाल सहित प्रदेशभर से 150 से अधिक सोशल मीडिया क्रिएटर्स व इंफ्लूएंसर मौजूद रहे. इस मीट के अयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र हित में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार व देश की विभिन्न संस्कृतियों को सोशल मीडिया के जरिए देश के कोने-कोने तक पहुंचाना था ताकि सोशल मीडिया पर फैल रही नकारात्मक सोच से परे सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया जा सके. 


ये भी पढे़ं- Himachal News: मंडी में सुक्खू सरकार के 1 वर्ष कार्यकाल पर निकाली रोष रैली


बता दें, सोशल मीडिया मीट के दौरान फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंच से अपने संबोधन में देश की आजादी का श्रेय आरएसएस संगठन को दिया. उन्होंने कहा कि देश की गुलामी के दौरान अंग्रेजों से आजादी से बड़ी चिंता मुगल व पुर्तगालियों द्वारा बार-बार गुलाम बनाने की भी थी, जिसका आंकलन आरएसएस द्वारा संगठन की कमी का होना देखा गया और फिर आरएसएस द्वारा देश को संगठित करने का काम किया गया. 


साथ ही कंगना रनौत ने कहा कि आरएसएस से जुड़े प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोग आज देश की सत्ता संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व में देश आज नए आयाम स्थापित कर रहा है जो पहले 70 वर्षों में कभी नहीं हो पाया, वहीं कंगना रनौत ने कृषि कानूनों के खिलाफ चले किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए आतंकवादी संगठनों व खालिस्तानियों द्वारा आंदोलन को हाईजैक कर किसानों को बहलाने-फुसलाने का प्रयास करने की बात कहते हुए सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने की बात कही. 


ये भी पढ़ें- धर्मशाला में फहराया गया हिमाचल का सबसे ऊंचा तिरंगा, जल्द CM सुक्खू करेंगे उद्घाटन


वहीं एनिमल मूवी की 700 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई कमाई व सैम बहदुर की 7 करोड़ की कमाई पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में एनिमल जैसी फिल्मों का दर्शकों में ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी के चलते उनकी तेजस मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी फिर भी उन्होंने अपनी विचारधारा नहीं बदली है, लेकिन ऐसी स्थिति में यह जरूरी हो गया है कि दर्शकों को भी अपने अंदर का रावण खत्म कर राम भावना को जगाना चाहिए ताकि धर्म व राष्ट्र हित से जुड़ी फिल्मों को ज्यादा तवज्जो मिल सके.


वहीं आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनिल अंबेकर ने कहा कि सोशल मीडिया मीट का प्रमुख उद्देश्य है कि आज की युवा पीढ़ी में सोशल मीडिया का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसे में राष्ट्र निर्माण व धार्मिक गतिविधियों से लोगों को जोड़कर सकारात्मक विचार के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम करना है, जिसमें सोशल मीडिया से जुड़े लोगों का सहयोग लेकर आगे बढ़ना जरूरी है.


WATCH LIVE TV