Karwa Chauth 2023 Date: करवा चौथ कल, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा क महत्व
Karwa chauth 2023 Shubh Muhrat: करवा चौथ कल है. ऐसे में जानें शुभ मुहूर्त और पूजा क महत्व.
Karwa chauth 2023 Date and Time: करवा चौथ व्रत हर महिलाओं के लिए काफी विशेष दिन होता है. इस दिन का हर विवाहिता को बेसब्री से इतंजार रहता है. हालांकि, इस साल करवा चौथ की डेट को लेकर लोगों में कंफ्जून देखने को मिल रहा है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे करवा चौथ का सही डेट और शुभ मुहूर्त.
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त
इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार को रात 9.30 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, 1 नवंबर को रात 9.19 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ्र का व्रत 1 नवंबर बुधवार को रखा जाएगा. करवा चौथ की पूजा शाम पांच बजकर चौवालीस मिनट से सात बजकर दो मिनट तक की जा सकती है. उस दिन चंद्रोदय आठ बजकर छब्बीस मिनट पर होगा.
करवा चौथ का महत्व
पूरे साल हम अलग-अलग त्योहारों को मनाते हैं. इसी में करवा चौथ का पर्व भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले जागकर सरगी खाकर व्रत की शुरुआत करती हैं. उसके बाद महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं शाम को दुल्हन की तरह 16 श्रृंगार कर तैयार होती हैं. इसके बाद विधि विधान से पूजा करती है. फिर चांद के साथ अपने पति का चेहरा देख इस व्रत को खोलती है.
मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से व्रत रखने से स्त्रियों को अखंड सौभाग्यवती रहने का वरदान मिलता है. करवा माता उनके सुहाग की सदा रक्षा करती हैं और जीवन में खुशियां लाती हैं.
ऐसे करें करवा चौथ पर पूजा
इस दिन महिलाओं को मिट्टी से गौरी और गणेश जी बनाने चाहिए. इसके बाद माता गौरी को सुहाग की चीजें जैसे चूड़ी, बिंदी, चुनरी, सिंदूर चढ़ाएं. वहीं,, करवा में गेहूं और उसके ढक्कन में चीनी का बूरा रखें. रोली से करवा पर स्वास्तिक बनाएं और पूजा करके कथा सुनें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)