'दिल्ली-मुंबई की लड़कियों को होता है ये...' पीरियड क्रैम्प को गोविंदा की बेटी ने बताया साइकोलॉजिकल, बोलीं- मैं तो देसी हूं
Advertisement
trendingNow12578531

'दिल्ली-मुंबई की लड़कियों को होता है ये...' पीरियड क्रैम्प को गोविंदा की बेटी ने बताया साइकोलॉजिकल, बोलीं- मैं तो देसी हूं

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने हाल में ही एक इंटरव्यू दिया. जहां वह अपनी मां के साथ नजर आईं. उन्होंने कहा कि वह एकदम देसी हैं. उन्हें पीरियड क्रैम्प नहीं होते. ये दिल्ली-मुंबई की लड़कियों को ज्यादा होता है.

'दिल्ली-मुंबई की लड़कियों को होता है ये...' पीरियड क्रैम्प को गोविंदा की बेटी ने बताया साइकोलॉजिकल, बोलीं- मैं तो देसी हूं

बॉलीवुड के नंबर 1 हीरो गविंदा और सुनीता आहूजा की बेटी टीना आहूजा एक बयान के चलते ट्रोल हुई हैं. उन्होंने हाल में ही पीरिडय क्रैम्प्स पर अपनी राय रखी थी. वो दर्द जिससे हर महीने महिलाएं गुजरती हैं. उसके बारे में टीना आहूजा ने कुछ ऐसा कहा कि जिससे औरतें भौहें तन सकती हैं. यही वजह है कि यूजर्स ने भी ट्रोल किया.

हाल में ही सुनीता आहूजा और टीना आहूजा साथ में एक इंटरव्यू में नजर आईं. जहां दोनों ने अपने करियर, फैमिली और तमाम मुद्दों पर बात की. जहां टीना ने ये भी कहा कि पीरियड में उठने वाला दर्द मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों की लड़कियों की दिकक्त है. वह तो देसी हैं.

पीरियड क्रैम्प पर टीना आहूजा
'हॉटरफ्लाई' को दिए इंटरव्यू में गोविंदा की बेटी ने कहा, 'पीरियड्स में होने वाली क्रैम्प की दिक्कत साइकॉलोजिकल है. मैं चंडीगढ़ में ज्यादा समय रही हूं. मैंने दिल्ली और मुंबई की लड़कियों को इस बारे में ज्यादा बातें करता सुना है. आधी दिक्कत तो इन सर्कल्स को सेट करने में आती हैं. जिन लोगों को ये दर्द नहीं होता वो भी इसे साइकॉलोजिकल महसूस करने लगते हैं. पंजाब और देसी औरतों को तो पीरियड और मेनोपॉज का पता भी नहीं चलता.'

'बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं...', 'सिकंदर' के टीजर में इकलौता डायलॉग, जिससे सलमान खान ने उड़ा दिया गर्दा

ट्रोल भी हुईं गोविंदा की बेटी
टीना आहूजा ने ये भी कहा कि वह तो एकदम देसी है. उन्हें दर्द और क्रैम्प महूसस नहीं होता है. वह आए दिन ऐसी बातें सुनती जरूर है. लेकिन उनका मानना है कि देसी लाइफस्टाइल से सब सही रहता है. घी खाए, बेवजह की डाइटिंग को बाय कहें और अच्छे से सोए. अच्छी डाइट सब सही कर देती है. इस बयान पर कुछ लोगों ने गोविंदा की बेटी को ट्रोल भी किया.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news