Kasauli Himachal Pradesh Election Winner: कसौली सीट पर कांग्रेस की हुई जीत
Kasauli Himachal Pradesh Election Winner: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 8 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजेताओं के नाम घोषित किए गए हैं. जानिए कसौली सीट का रिजल्ट.
Kasauli Himachal Pradesh Election Winner: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में 8 दिसंबर को सुबह से काउंटिंग शुरू हुई. ऐसे में सोलन जिले की कसौली विधानसभा सीट (Kasauli VidhanSabha Result) पर कांग्रेस की जीत हुई. इस सीट से Congress के विनोद सुल्तानपुरी ने जीत हासिल की है.
Himachal Pradesh Elections Final Results List
Solan Himachal Election Result 2022: सोलन सीट पर आमने-सामने ससुर-दामाद, किसकी होगी जीत?
हिमाचल प्रदेश में ये साफ हो गया है कि अब राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है. वहीं, सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा इसका फैसला भी जल्द हो जाएगा.
ये हैं इस सीट पर कैंडिडेट्स
BJP: डॉ. राजीव सैजल (Dr. Rajiv Saizal)
Congress: विनोद सुल्तानपुरी (Vinod Sultanpuri)
AAP: हरमेल धीमान (Harmel Dhiman)
Doon Himachal Election Result 2022: दून विधानसभा सीट पर बराबर की टक्कर, जानें रिजल्ट
कसौली विधानसभा सीट नंबर 54 है. इस सीट पर साल 2017 में कुल 48.60 प्रतिशत वोट पड़े थे. भारतीय जनता पार्टी से राजीव सैजल (Rajiv Saizal) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी को 442 वोटों के मार्जिन से हराया था.
कसौली सीट पर इसबार आर-पार की लड़ाई है. सीट पर 3 बार कांग्रेस तो वहीं 3 बार बीजेपी का कब्जा रहा है. ऐसे में इस बार का चुनाव परिणाम काफी दिलचस्प होने वाला है.
बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को एक फेज में वोटिंग हुई थी. ऐसे में 8 दिसंबर को गुजरात चुनाव के साथ ही हिमाचल चुनाव के नतीजे घोषित होंगे है.
Watch Live