शिमला: प्रदेश में मानसून शुरू होते ही एक तरफ गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं झमाझम बारिश ने प्रदेश में तबाही मचानी शुरू कर दी है. हालांकि फिलहाल मॉनसून के शुरुआती दिन है. बावजूद इसके प्रदेश के कई इलाकों का हाल बेहाल हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश में 4  दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 4 दिन तक प्रदेश में मैसम के खराब बने रहने की संभावना जताई गई है. बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.


सोलन मंडी, शिमला, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर ऊना में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि चंबा, लाहौल स्पीति किन्नौर में संभावना से कम बारिश दर्ज की गई है.