Kullu Accident News: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल आनी की ग्राम पंचायत कोटसेरी में एक निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं, खबर सामने आ रही है कि इस सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार चार लोगों के मौत हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आनी पुलिस को सूचित किया. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम आनी अस्पताल में किया जाएगा. साथ ही उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएंगे. 


 Vikramaditya Singh ने कंगना रनौत के बयान पर किया पलटवार, कहा- उनकी भाषा के लिए कोटि-कोटि नमन


मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कोटसेरी के बिशल मोड पर अचानक निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे जा गिरा. इस सड़क दुर्घटना में वीर सिंह, हैप्पी गांव कनेरी और सुरेंद्र तथा सोनू गांव बिशल की मौके पर ही मौत हो गई.  पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं और अब दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है. 


एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि पुलिस की टीम इस दुर्घटना की जांच कर रही है और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने भी चार लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. 


रिपोर्ट- संदीप सिंह, कुल्लू