Himachal Pradesh का सबसे अमीर वर्ष कहलाएगा साल 2032, 2027 होगा प्रदेश का आत्मनिर्भर वर्ष
Red Cross Mela 2024: नालागढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले का समापन हो गया है. मेले की आखिरी नाइट पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला, पारस बैंस और पुलिस बैंड के नाम रही. आखिरी नाइट में कुलविंदर बिल्ला ने एक के बाद एक गाने गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया.
नंदलाल/नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ जिला में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले का समापन हो गया है. इस समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. बता दें, मेले की तीसरी संध्या यानी आखिरी नाइट पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला और पारस बैंस व पुलिस बैंड के नाम रही.
पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला जैसे ही स्टेज पर आए वैसे ही दर्शकों ने उनका तालिया और सीटी बजाकर जोरदार स्वागत किया. कुलविंदर बिल्ला ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं उनसे पहले पंजाबी गायक पारस बैंस ने भी मिर्जा और काली गानी मित्रा दी राति टूटगी नींद ना आई जैसे कई अन्य गाने गाकर लोगों का मन मोह लिया और उन्हें नाचने पर मजबूर कर दिया.
13वीं राज्यस्तरीय मास्टर गेम्स में जिला मंडी को मिली ऑल ओवर चैंपियन की ट्रॉफी
वहीं कार्यक्रम की आखिरी नाइट में पुलिस बैंड ने पहले वंदे मातरम गाने से शुरुआत की और उसके बाद देशभक्ति गाने गाकर मेले का विधिवत समापन किया. बता दें, इस मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेले आयोजित अलग-अलग गतिविधियों में अव्वल रहे कलाकारों और खिलाड़ियों को ट्रॉफी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूरे 5 साल बाद इस रेड क्रॉस मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन बहुत जरूरी है. आज की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के साथ जोड़ने के साथ-साथ सबसे बड़ी समस्या प्रदेश में नशों की है. आज की युवा पीढ़ी नशों की ओर आकर्षित होती जा रही है.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने खनौरी बॉर्डर पहुंचीं विनेश फोगाट
प्रदेश में पहली बार उनकी सरकार की ओर से नशों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत एक सख्त कानून बनाया गया है, जिसके चलते नशा माफियाओं की संपत्तियां जब्त की जा रही हैं और उन पर बड़ी कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाला साल 2027 हिमाचल प्रदेश का आत्मनिर्भर वर्ष होगा और आने वाला 2032 प्रदेश का सबसे अमीर वर्ष कहलाएगा. उन्होंने रेड क्रॉस मेले के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी.
WATCH LIVE TV