Bilaspur News: बिलासपुर के लूहनु ग्राउंड स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 13वीं राज्यस्तरीय मास्टर गेम्स का प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने समापन किया.
Trending Photos
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: जिला बिलासपुर के लुहनू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 13वीं राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स का रविवार को समापन हो गया. वहीं, दो दिवसीय इस मास्टर गेम्स का समापन हिमाचल प्रदेश के नगर नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया.
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों से लगभग 400 मास्टर खिलाड़ियों ने भाग लिया था. 30 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 विभिन्न खेलों को शामिल किया गया था, जिनमें से डार्ट खेल पहली बार शामिल हुआ. वहीं मास्टर गेम्स के समापन के दौरान उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने खनौरी बॉर्डर पहुंचीं विनेश फोगाट
वहीं, इस दौरान मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही देश की प्रगति में योगदान दे सकते हैं. खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. यह जरूरी नहीं कि हर खिलाड़ी पदक जीते ऐसे में खेलों में भाग लेना ही स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में पहला कदम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला खेल गतिविधियों के लिए एक प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां जल, थल और वायु से जुड़े खेलों का आयोजन हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मास्टर गेम्स को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया.
वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि मास्टर गेम्स के आयोजन का हिस्सा बनकर उन्हें काफी खुशी मिली है. उन्होंने खिलाड़ियों के जोश और प्रतिस्पर्धा भावना की सराहना करते हुए आयोजन समिति और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि 13वीं राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स ने हिमाचल प्रदेश के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया। जिसके पश्चात नेशनल मास्टर गेम्स का आयोजन धर्मशाला में किया जाना प्रस्तावित है.
Himachal में नशे की रोकथाम के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी जरूरी: कुलदीप पठानिया
इसके साथ ही कहा कि आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों के स्वागत और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. वहीं मास्टर गेम्स में इस बार रनर अप हमीरपुर रहा, जबकि ऑल ओवर चैंपियन की ट्रॉफी जिला मंडी को मिली है. वहीं राज्यस्तरीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता से पूर्व मंत्री राजेश धर्माणी सर्किट हाउस बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ओनर भी लिया.
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा दो वर्ष के कार्यकाल में सभी वर्गों का एक समान विकास करने की बात कही. साथ ही एक-एक कर सरकार द्वारा दो वर्षों में ही आधी से ज्यादा गारंटियां पूरी करने की बात भी कही. मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि भाजपा नेता पूर्व भाजपा सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल की नाकामियों को छुपाने के लिए बेबुनियादी आरोप मुख्यमंत्री, मंत्रियों व कांग्रेस नेताओं पर लगा रहे हैं जबकि हकीकत है कि भाजपा नेता केंद्र सरकार से प्रदेश के हितों की पैरवी करने व राहत पैकेज में नाकाम साबित हुए हैं, इसलिए आधारहीन मुद्दों को उछालकर देशभर में प्रदेश सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह इसमें सफल साबित नहीं हो पाएंगे.
WATCH LIVE TV