Lahaul Spiti Vidhansabha Chunav 2024 Result Live: लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा की जीत
हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हुआ है. साथ ही यहां 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी हुआ.
Lahaul Spiti Vidhansabha Chunav 2024 Result 2024: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हुआ है. साथ ही यहां 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी हुआ. ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ समय पहले इस सीट के रवि ठाकुर विजयी हुए थे, लेकिन रवि ठाकुर ने बीते कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था. बता दें, इस सीट से कांग्रेस पार्टी से अनुराधा राणा की जीत हुई है.
यह है प्रदेश की लाहौल-स्पीति सीट का राजनीतिक समीकरण
लाहौल-स्पीति अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है. लाहौल-स्पीति प्रदेश की 21वीं विधानसभा सीट है. बता दें, जब से यहां अटल-टनल बना है तब से यहां का राजनीतिक समीकरण भी बदला है. ऐसा इसलिए क्योंकि अटल-टनल बनने से पहले यह क्षेत्र एक लंबे समय तक बर्फ की आगोश में रहता था, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में आना-जाना मुश्किल हो जाता था.
चुनावी वर्ष 2017 में यहां की जनता ने डॉ. राम लाल मार्कंडा को अपने विधायक के रूप में चुना था. 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. रामलाल मारकंडा को 45.6 प्रतिशत वोट और कांग्रेस के रवि ठाकुर को 36.9 प्रतिशत वोट मिले थे. इन चुनाव में रवि ठाकुर को 1478 वोटों के मार्जन से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने कांग्रेस के रवि ठाकुर को वोट देकर जिताया था.
बता दें, लाहौल-स्पीति सीट से भाजपा के रवि ठाकुर, कांग्रेस पार्टी से अनुराधा राणा और निर्दलीय से राम लाल मारकंडा चुनावी मैदान में थे.
WATCH LIVE TV