Dharamshala News: कुनाल पत्थरी मंदिर, नगरोटा टी इस्टेट और सराह के जंगलों में फिर तेंदुआ एक्टिव दिखा है. तेंदुए की सक्रियता से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. वहीं वन विभाग ने तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे इंस्टाल कर दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि इससे पहले सराह के वाहली गांव में तेंदुआ एक घर के बाहर घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था. इसके उपरांत वाहली गांव के एक बाइक सवार पर शाम के समय तेंदुए ने झपटने का प्रयास किया था. साथ ही योल के आर्मी एरिया में भी तेंदुए की मूवमेंट देखी गई थी.


अब एक फिर से तेंदुए की मूवमेंट देखी गई है. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात जब वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग पर थी, उस समय यह तेंदुआ देखा गया, जिसकी मूवमेंट को वन विभाग की टीम ने मोबाइल में रिकार्ड किया है. फारेस्ट रेंज अधिकारी धर्मशाला सुमित शर्मा ने बताया कि बुधवार रात वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग पर थी, जिन्होंने तेंदुए की मूवमेंट को कैमरे में कैद किया है. 


यह एकल तेंदुआ है जो घूम रहा है. जंगल में झाड़ियां ज्यादा होने की वजह से तेंदुआ जंगल से बाहर आया है. इस तेंदुए ने अभी तक किसी भी कोई हमला नहीं किया है. वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और लोगों को जागरूक कर रही है. स्टाफ का कहना है कि तेंदुए को कोई चोट नहीं है तथा इसके साथ मादा तेंदुआ भी नहीं है. तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने ट्रैप कैमरा इंस्टाल कर दिए हैं.


रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला