Himachal Pradesh Live Update: हिमाचल में 25 अगस्त तक बारिश की संभावना

मुस्कान चौरसिया Fri, 18 Aug 2023-3:59 pm,

Himachal Weather Update Live: हिमाचल प्रदेश के हालात, मौसम और कई सारी चीजों के बारे में जानने के लिए इस खबर में पढ़िए राज्य की पल-पल की अपडेट.

Himachal Pradesh Live Update in Hindi: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जिस आपदा का राज्य ने सामना उसे सोचना भी आपको अदंर से हिला देगा. हालांकि, धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने पर जीवन को एक बार फिर से पटरी पर लाने की मश्क्कत शुरू हो गई है. ऐसे में इस खबर में जानिए हिमाचल से जुड़ी पल-पल की सारी अपडेट. 

नवीनतम अद्यतन

  • Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal: हिमाचल सरकार ने राज्य को राष्ट्रिय आपदा घोषित करने फैसला पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, केंद्र पूरी रिपोर्ट देखने के बाद इसपर फैसला लेगी. 

  • Chattisgarh CM: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य की मदद की है. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा कि, देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से आई विपदा की स्थिति में पीड़ित लोगों की मदद के लिए हम सब छत्तीसगढ़वासियों की ओर से 11 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं. हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं और सामूहिक एकजुटता के साथ आपदा का सामना करेंगे तथा सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कार्य करेंगे. हम सब ईश्वर से सबकी रक्षा की प्रार्थना करते हैं. 

  • CM Sukhu in Sirmour: हिमाचल के सिरमौर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरक्षण करने के लिए सीएम सुक्खू पहुंचे. 

     

  • Himachal CM News: सीएम सुक्खू ने ट्वीट करते हुए दो फोटो शेयर कि और लिखा कि आज सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला में हिमाचल प्रदेश सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भावनात्मक एकता व सद्भावना की शपथ दिलाई. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस इस वर्ष भी 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. 

     

  • Sirmour News: सिरमौर में हुए सड़क हादसे पर CM सुक्खू ने जताया दुख
    राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा, कि सिरमौर जिले में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट में एक कार दुर्घटना में रोहनाट कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य सहित तीन लोगों की मृत्यु की सूचना से दुखी हूं.  शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं तथा दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं. 

  • Shimla Landslide Video: हिमाचल के शिमला में हुए लैंडस्लाइड में लगातार रेस्क्यू जारी है. वहीं, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर नसीफ खान ने इसपर ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि, रेस्क्यू ऑपरेशन का यह 5वां दिन है. NDRF, सेना की टीम और SDRF ऑपरेशन में शामिल हैं. हमने 80% इलाके की तलाशी ले ली है. आंतरिक हिस्सों तक भारी मशीनें नहीं पहुंच सकतीं इसलिए हम मैन्युअली कर रहे हैं.  

     

     

  • Sirmour Accident News: सिरमौर जिले के गिरिपार के रोनहाट क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.  हादसे में रोनहाट कॉलेज के प्रोफेसर और एक छात्रा सहित 3 लोगों की मौत हो गई है.  जानकारी के मुताबिक, कार संख्या नंबर (HP85-1696) लाणी बोहराड़ मार्ग में जासवी कैंची मोड़ पर अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में लुढ़क गई. गाड़ी में तीन लोग सवार थे.

  • Sirmour Accident News: सिरमौर जिले के गिरिपार के रोनहाट क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.  हादसे में रोनहाट कॉलेज के प्रोफेसर और एक छात्रा सहित 3 लोगों की मौत हो गई है.  जानकारी के मुताबिक, कार संख्या नंबर (HP85-1696) लाणी बोहराड़ मार्ग में जासवी कैंची मोड़ पर अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में लुढ़क गई. गाड़ी में तीन लोग सवार थे.

     

  • Vikramaditya Singh News: हिमाचल सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जानकारी दी और लिखा कि प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती, हम जो कहते हैं उसे हर हाल में पूरा करके दिखाते हैं. केंद्र सरकार का हार्दिक आभार. PMGSY PHASE 3 में हिमाचल प्रदेश को सड़कों के पुनः निर्माण के लिए 2,643 करोड़ 2,682 KM के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत पत्र प्रदान हो गया हैं.  जिससे हिमाचल की सड़कों को बेहतर बनाने में बड़ा सहयोग मिलेगा. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ बनाकर रहेंगे. जय श्री राम.

  • Shimla Landslide Latest Update: हिमाचल प्रदेश के शिमला समर हिल के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में आज भी खोज और राहत बचाव अभियान जारी है. 

  • Himachal Weather Update: हिमाचल में मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक मौसम खराब रहने को अलर्ट जारी है. जानकारी के अनुसार, अभी राज्य में बारिश का दौर जारी है. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link