नितेश सैनी/मंडी: हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद विवाद के बीच अब दर्जी बनाम दर्जी की लड़ाई शुरू हो गई है. मंडी शहर के दर्जियों ने बाहरी राज्यों से आए दर्जियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. टेलर एसोसिएशन मंडी ने शहर में एक रैली निकाली और एसपी मंडी को ज्ञापन सौंपा. टेलर एसोसिएशन ने मांग उठाई है कि जिला में बीमा पंजीकरण दर्जी का काम रहे प्रवासियों के पंजीकरण के साथ उनकी वेरिफिकेशन भी की जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही कहा गया है कि यहां जो भी दर्जी बाहरी राज्यों से आकर काम कर रहे हैं वो टेलर एसोसिएशन से भी खुद को वेरिफाई करवाएं और उनकी अनुमति के बाद ही यहां दुकान खोलें. लोकल टेलर एसोसिएशन के प्रधान लेख राम, सदस्य घनश्याम ठाकुर और महिला सदस्य का आरोप है कि बाहरी राज्यों से आए इन लोगों द्वारा पहले ज्यादा किराए का लालच देकर दुकान किराए पर ली जा रही हैं, जिसके बाद इन दुकानों पर काम करने के लिए अपने राज्यों से लड़कों को ढोकर लाया जा रहा है.


शिमला में आपसी भाईचारे से रहते हैं सभी समुदाय के लोग, माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश
 
इनके ऊपर प्रशासन का कोई भी नियंत्रण नहीं है, जिससे स्थानीय टेलर का कारोबार लगातार प्रभावित हो रहा है. एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग उठाई है कि मंडी में काम कर रहे बाहरी राज्यों के प्रवासी दर्जियों का यूनियन के माध्यम से पंजीकरण करवाया जाए. इन दुकानों में 18 साल की उम्र से कम लड़कों से भी काम करवा रहें हैं. वहीं, एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से आए प्रवासी लोगों व मजदूरों का पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया जिला भर में जारी है. यहां रह रहे प्रवासी लोग यहां क्या काम कर रहे हैं, इसकी वेरिफेशन भी पुलिस द्वारा की जा रही है. 


Rahul Gandhi News: आज हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी


बता दें, हिमाचल प्रदेश में उपजे मस्जिद के अवैध निर्माण विवाद के बाद विभिन्न हिंदू संगठन बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों के पंजीकरण की मांग उठा रहे हैं. मंडी में प्रवासी लोगों व मजदूरों का पंजीकरण पुलिस द्वारा करीब एक सप्ताह पहले ही शुरू किया जा चुका है. वहीं अब मंडी में टेलर एसोसिएशन ने जिला में टेलर का काम करने वाले प्रवासियों की वेरिफिशन के बाद दुकान खोलने की अनुमति देने मांग उठाई है.


WATCH LIVE TV