CM सुक्खू प्रदेश को बताए कि आखिर सरकार किस बात का मना रही है जश्न- जयराम ठाकुर
Mandi BJP News: मंडी में आयोजित सरकार विरोधी जन आक्रोश रैली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले मंडी में निर्माणाधीन शिव धाम के कार्य में बाधा पहुंचाने वालों को कभी महादेव की कृपा नहीं मिलेगी.
Mandi News: हिमाचल प्रदेश सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम को लेकर सुक्खू सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके अंतर्गत सोमवार को प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी मंडी में भाजपा ने जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडी शहर के पड्डल मैदान से ऐतिहासिक सेरी मंच तक एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. इसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एक ओर जहां सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू 2 वर्ष सरकार के पूरा होने पर जश्न मनाने की बातें कह रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष एवं सरकार में मंत्री इस कार्यक्रम के बारे में कोई भी जानकारी होने से मना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जश्न मनाने के लायक हालात नहीं है और यह बात भाजपा ही नहीं कांग्रेस पार्टी के नेता भी कह रहे हैं. प्रदेश में ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ है, जिस पर जश्न मनाया जाए.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर आज हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती तो जिला मंडी में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का कार्य शुरू हो जाना था, लेकिन सीएम सुक्खू इस एयरपोर्ट के बजट पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहला काम सीएम सुक्खू ने मंडी एयरपोर्ट के पैसे को अन्य जगहों पर खर्च करने का प्रावधान किया. प्रदेश सरकार ने मंडी जिला में कांग्रेस के लिए ऐसी हालत बना दिए हैं कि आने वाले समय में एक सीट भी मिलना मुश्किल हो जाएगा और कांग्रेस का मंडी जिले से नामोनिशान ही मिट जाएगा.
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है और प्रदेश सरकार ने छोटी काशी मंडी में शिव धाम के पुण्य कार्य रोक कर बाधा पहुंचाने वाले लोगों को कभी भी महादेव की कृपा नहीं मिलेगी. प्रदेश सरकार द्वारा बदले की भावना से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में पैसा खर्च करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 2200 करोड़ रुपए लेकर आए थे, लेकिन शिवधाम का पैसा डाइवर्ट कर नादौन ले जाना उचित नहीं है. मंडी के शिवधाम को तबाह करने की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी