Mandi News in Hindi: हिमाचल के मंडी जिले में बारिश से उत्पन्न हालात और जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्यों को लेकर तत्परता से उठाए कदमों को लेकर एडीएम डॉ. मदन कुमार ने जानकारी दी और कहा कि मंडी में पिछले दिन से हो रही बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते 5 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 2 लोग लापता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Solan Landslide: सोलन में बादल फटने जैसा माहौल, भयकंर बारिश से बाढ़ के हालात 


वहीं नेशनल हाईवे 21 पूरी तरह प्रभावित हुआ है.  नेशनल हाईवे और सैकडों की संख्या में वाहन खड़े हैं. पंडोह डैम से आगे के लिए जो नया लिंक रोड कुल्लू के लिए बनाया है वो भी प्रभावित हो चुका है.  इस मार्ग पर काफी  संख्या में ट्रैफिक फंसा हुआ है.  फंसे हुए ट्रैफिक में लोगों की मदद प्रशासन व पुलिस के द्वारा की जा रही हैं. ताकि किसी को कोई समस्या न हो. 


इसके साथ ही एडीएम ने लोगों से अपील की है कि आने वाले दिनों के लिए भी बारिश को लेकर अलर्ट है. ऐसे मेंर सभी अपने घर पर सुरक्षित रहें और अनावश्यक तौर पर घर से बाहर ना निकलें.