Mandi News: चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी और पंडोह के बीच 6 मील के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया है. इस मलबे की चपेट में यहां काम कर रही मशीन आ गई है और मशीन आपरेटर भी मलबे में दब गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Dharamshala Doctors Strike: धर्मशाला में डॉक्टरों ने किया पेन डाउन हड़ताल! मरीज परेशान, जानें वजह


हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआई, केएमसी कंपनी, जिला प्रशासन और पुलिस का बचाव दल मौके लिए रवाना हो गया है.  हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने के चलते यह यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. वाहनों को मंडी से कुल्लू वाया कटौला और पंडोह से वाया गोहर होते हुए सुंदरनगर भेजा जा रहा है. 


Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा, 21 फरवरी को करेंगे दिल्ली कूच!


मिली जानकारी के अनुसार, केएमसी कंपनी का ठेकेदार यहां पर पहले से गिरे हुए मलबे को हटाने का कार्य कर रहा था. तभी अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा आ गिरे. बताया जा रहा है कि मशीन आपरेटर ने खतरे को भांपते हुए मशीन से बाहर निकलकर भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया और मलबे में ही दब गया है. अब दूसरी मशीन मौके पर बुलाकर मलबा हटाने का कार्य किया जाएगा और उसके बाद ही दबे हुए मशीन आपरेटर को बाहर निकाला जा सकेगा. 


रिपोर्ट- कोमल लता, मंडी