Trending Photos
बहुत से लोगों को अक्सर स्पैम कॉल और मैसेज आते रहते हैं. इनसे परेशान होकर, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कुछ कड़े नियम बनाए हैं. अब से, 1 दिसंबर से, कंपनियों को हर मैसेज के बारे में जानकारी देनी होगी. Jio के पास पहले से ही एक खास फीचर है जिससे आप अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं. आइए बतात हैं...
MyJio App से मिलेगी मदद
Jio ने एक नया तरीका निकाला है जिससे आप स्पैम कॉल और मैसेज से बच सकते हैं. अब आपको परेशान करने वाले प्रमोशनल मैसेज, नकली मैसेज और अनचाहे कॉल नहीं आएंगे. MyJio ऐप की मदद से आप अपनी जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं और बिना किसी परेशानी के फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे मदद करेगा MyJio App?
MyJio ऐप में अब एक नया फीचर है जिससे आप स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं. आप सभी स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं या फिर सिर्फ कुछ खास तरह के मैसेज को ही ब्लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप MyJio ऐप में DND फीचर का इस्तेमाल करके टेलीमार्केटिंग कॉल और प्रमोशनल मैसेज भी ब्लॉक कर सकते हैं.
स्पैम कॉल और मैसेज ब्लॉक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- MyJio ऐप खोलें.
- "More" ऑप्शन पर जाएं.
- "DND" यानी "डू नॉट डिस्टर्ब" ऑप्शन चुनें.
- "फुल ब्लॉक" या "प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉक" में से एक चुनें.
- अपने हिसाब से सेटिंग्स को कस्टमाइज करें.
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके, आप Jio पर परेशान करने वाले स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं. MyJio ऐप की मदद से आप अपने जरूरत के हिसाब से कॉल और मैसेज को कंट्रोल कर सकते हैं. इससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहेगी और आप फोन का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं.