Shanishchari Amavasya 2023: 30 साल बाद अपनी ही राशि में होंगे शनि, मौनी अमावस्या पर बन रहा अद्भूत संयोग
Shanishchari Amavasya 2023 Kab Hai: शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या को शनिश्र्चरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस बार 21 जनवरी 2023, शनिवार को मौनी अमावस्या पड़ रही है.
Mauni Amavasya 2023: हर साल माघ महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस दिन का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन पवित्र नदी में नहाने का भी महत्व है. साथ ही इस दिन दान-पुण्य करना भी सबसे लाभकारी माना जाता है. इस बार 21 जनवरी 2023 को मौनी अमावस्या पड़ रही है. साथ ही इस दिन शनिवार भी पड़ रहा है. ऐसे में इसबार शनिवार को अद्भूत संयोग बन रहा है.
शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या को शनिश्र्चरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस बार मौनी अमावस्या पर शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होंगे. ऐसा 30 साल बाद हो रहा है जब शनि कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं.
मान्यताओं के अनुसार, साल में 12 अमावस्या में मौनी अमावस्या का अपना विशेष महत्व है. ये सभी अमावस्याओं से एकमात्र ऐसा अमावस्या है, जिसमें स्नान-दान के अलावा मौन व्रत रखने का भी महत्व है. इस दिन मौन रहकर जप, तप और पूजा पाठ करने से इंसान को अपने पापों और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
मौनी अमावस्या के दिन शनिवार पड़ने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को इस दिन खास रूप से शनि देव की पूजा करनी चाहिए. वहीं शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें तिल और गुण का भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही गरीबों में दान भी करना चाहिए. साथ ही इस दिन कालर्सप दोष निवारण शांति पूजा जरूर करनी चाहिए. वहीं, इस दिन शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल से शनि महाराज का तेल से अभिषेक करना चाहिए.
Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अपने दोस्त और परिवार को करें ऐसे Wish
मौनी अमावस्या कब है (Kab hai Mauni Amavasya 2023)
पंचाग के अनुसार, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि इस बार 21 जनवरी 2023 को सुबह 6.16 बजे से शुरू हो रही है, जो अगले दिन यानी 22 जनवरी को रात 2.22 बजे तक रहेगी. ऐसे में इस समय के मुताबिक, उदयातिथि को मनाते हुए 21 जनवरी 2023 को मौनी अमावस्या मनाई जाएगी.
Watch Live