समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ,उप मुख्यमंत्री नगर निगम चुनाव प्रभारी तिजेंद्र पाल बिट्टू व मंत्री कांग्रेस नेता पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी



कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो (Himachal Pradesh Congress Manifesto for Shimla Nagar Nigam Election)
1) क्लीन ग्रीन व सुव्यवस्थित शिमला शहर
2) निर्विघ्न स्वच्छ जल आपूर्ति
3) पार्क, पार्किंग व सामुदायिक केंद्र
4) नशा मुक्ति की ओर कदम
5) एंबुलेंस मार्ग व सुचारू सार्वजनिक परिवहन
6) वैलनेस सेंटर
7) इनडोर स्टेडियम
8) शहरी गरीब व्यक्तियों को आवास योजना
9) व्यापारियों को राहत
10) स्वास्थ्य क्षेत्र का विस्तारीकरण
11) महिलाओं के उत्थान के लिए कौशल विकास
12) विद्युत सेवाएं
13) पर्यटन विकास
14) शिक्षा सुदृढ़ीकरण व पुस्तकालय
15) ट्रैफिक निजात के लिए शहर के अंदर रोपवे के निर्माण का भी ऐलान
16) डी- कंजशन से छुटकारा देने के लिए शहर से अनाज मंडी, सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र, लकड़ी के डिपो को शहर के नजदीक उचित स्थान पर शिफ्ट करने का ऐलान. 
17) हर वार्ड में शहर के सभी अस्पतालों व अन्य चिन्हित स्थानों के लिए एचआरटीसी की टैक्सी सुविधा देने की घोषणा
18) शहर की खुली तारों को भूमिगत करने का ऐलान


हिमाचल प्रदेश के इस शहर में किसान आसानी से कर सकेंगे ड्रैगन फ्रूट की खेती