हिमाचल के पौंग डैम वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी पहुंचे विदेशी परिंदे, 21 हजार से अधिक पक्षियों ने जमाया डेरा
सर्दियों के आगमन के साथ ही वॉटर डिपेंडेंट विदेशी परिंदों ने पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में डेरा जमाना शुरू कर दिया है. अब तक की बात करें, तो 22 हजार से अधिक विदेशी परिंदे पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में पहुंच चुके हैं.
विपिन कुमार/धर्मशाला: सर्दियों के आगमन के साथ ही वॉटर डिपेंडेंट विदेशी परिंदों ने पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में डेरा जमाना शुरू कर दिया है. अब तक की बात करें, तो 22 हजार से अधिक विदेशी परिंदे पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में पहुंच चुके हैं. इसके अतिरिक्त साढ़े पांच हजार से अधिक वहीं स्थानीय परिंदें भी सेंक्चुरी एरिया पहुंच चुके हैं. सबसे अधिक विदेशी परिंदे बुहल खडड से चाटटा वॉच में देखे जा सकते हैं, जबकि स्थानीय परिंदों की सबसे अधिक संख्या देहरा ब्रिज से लेकर डाडा खडड तक देखी जा सकती है.
हिमाचल के इस जिले में दिवाली के एक महीने बाद मनाई जाएगी बूढ़ी दिवाली, जानें परंपरा
सर्दियों में कई देशों में बर्फबारी होने के चलते भोजन की तलाश में विदेशी परिंदे पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी का रुख करते हैं. वन्य प्राणी विभाग के अनुसार 16 नवंबर तक पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में 21,473 विदेशी परिंदे, जबकि 5,898 स्थानीय परिंदे पहुंच चुके हैं.
पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में अब तक ग्रेबस, कोरमोरेंटस एंड डारटर, हेरोन्स, एगरेटस और बिटरनस, स्टॉरक्स, गीजे एंड डक्स, रैलस, गैलीन्यूलस एंड कूट, शोरेबर्डस- वेडर्स, गल्स, टर्नस एंड स्कीमेर्स, हॉक्स, इगलस, ऑसप्रे एंड फालकॉन्स, वैगटेलस एंड पीपीटस, लारक्स, ब्यू थरोट, मालकोहा, केसट्रल और होबी प्रमुख प्रजातियों के विदेशी परिंदे पहुंच चुके हैं. जबकि इन प्रजातियों की अन्य प्रजातियां भी यहां पहुंची हैं. इसके अतिरिक्त स्थानीय 60 से अधिक प्रजातियों के परिंदे भी इन दिनों सेंक्चुरी एरिया में आ चुके हैं.
चीफ कंजरवेटर आफ वाइल्ड लाइफ, सर्कल धर्मशाला उपासना पटियाल ने कहा कि पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी एरिया में इस साल पहुंचे विदेशी परिंदे अच्छी हेल्थ में हैं. विभाग द्वारा अब तक जो गणना की गई है, उसके अनुसार अभी तक पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी एरिया में 27,371 परिंदे पहुंचे हैं, जिनमें 21,473 विदेशी और 5,898 स्थानीय परिंदे पहुंचे हैं जो कि पानी पर निर्भर होते हैं और पानी के आसपास पाए जाते हैं.
Watch Live