बिलासपुर में आयोजित तीन दिवसीय 65वीं राज्यस्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का मंत्री राजेश धर्मानी ने किया समापन
Bilaspur News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय बिलासपुर में आयोजित तीन दिवसीय 65वीं राज्यस्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने समापन किया. उन्होंने इस दौरान विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
Bilaspur News: पीएम श्री एमए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय रौड़ा सेक्टर बिलासपुर में आयोजित तीन दिवसीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने समापन किया.
गौरतलब है कि 65वीं राज्यस्तरीय अंडर 19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता (इंडोर गेम्स) का बिलासपुर में तीन दिनों तक आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से करीब 464 छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया था. वहीं इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जुडो, वेट लीफटिंग, चैस, योगा, क्रूस व मार्च पोस्ट जैसी खेलों व गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बैडमिंटन में कांगड़ा, बॉक्सिंग में शिमला, जुडो में बिलासपुर व हमीरपुर, वेट लीफटिंग में ऊना, चैस में हमीरपुर, योगा में हमीरपुर, कुरश में सोलन व मार्च पोस्ट में सोलन की टीम विजेता रही.
वहीं इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीमें आने वाले समय में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. वहीं प्रतियोगिता के समापन के पश्चात प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मलित सभी टीमों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी और इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य लक्ष्य छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने का मौका प्रदान करना है ताकि उनका मानसिक व शारीरिक विकास संभव हो सके.
साथ ही उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह गोविंद सागर झील में वाटर टूरिज्म एक्टिविटी का शुभारंभ करेंगे, जिससे बिलासपुर में पर्यटन को नए पंख लगेंगे साथ ही औहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 20-20 बीघा जमीन फोरलेन के दोनों तरफ करीबन 300 करोड़ रुपये के बजट से पर्यटन केंद्र बनाने के साथ ही ई व्हीकल चार्जिंग स्टेशन व हेलीपोर्ट बनाया जाना प्रस्तावित है.
इसके साथ ही घुमारवीं में कांग्रेस के 10 विधायकों की गुप्त बैठक पर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि यह केवल एक मनघड़ंत स्टोरी है, जिनमें कुछ ऐसे राजनीतिक साथी है, जिन्हें सत्ता का लालच है और वह इस तरह का प्रोपेगेंडा रचते हैं.
साथ ही ऑपरेशन लोटस को लेकर मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि पहले भी भाजपा द्वारा ऑपरेशन लोटस के नाम पर छह विधायकों की खरीद फरोख्त कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का काम किया गया था, लेकिन जनता ने उसका जबाव देकर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को जीतकर दोबारा 40 सीटें पूरा करने का काम किया था और भाजपा द्वारा बार-बार ऑपरेशन लोटस चलाना लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ है और प्रदेश की जनता का अपमान है जिसका जबाव खुद जनता ने दिया है और आगे भी देगी.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर