बिलासपुर में मंत्री राजेश धर्मानी ने सुनी लोगों की समस्याएं, हर माह के पहले सोमवार को समस्याएं सुनकर करेंगे समाधान
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने बिलासपुर दौरे के दौरान इंदिरा भवन कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेस पार्टी जिला के कार्यकर्ताओं की सुनी समस्याएं.
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के टीपीएस एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी बिलासपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय इंदिरा भवन में कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और उनके निपटारे प्रशासनिक व विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बिलासपुर दौरे को लेकर आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी शामिल हुए थे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकमत से मंत्री राजेश धर्मानी से आग्रह किया था कि हर महीने में एक दिन वह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए जरूर निकाले और उनकी समस्याएं सुनकर उसका समाधान करें.
जिसे देखते हुए मंत्री राजेश धर्मानी ने हर महीने के पहले सोमवार को कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय में आकर कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने का निर्णय लिया था और आज नवम्बर माह के पहले सोमवार से इसकी शुरुआत की है.
वहीं इस दौरान जिलाभर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी और जल्द से जल्द इसके समाधान की मांग की है. राजेश धर्मानी ने कहा कि हर माह के पहले सोमवार को वह कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे और इसके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों, मंत्रियों व मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे.
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग बनने के बाद कांगड़ा, धर्मशाला, हमीरपुर आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही बढ़ने के बाद से जहां घुमारवीं में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है, तो वहीं इससे निपटने के लिए कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने बाईपास बनाने की बात कही है.
राजेश धर्मानी का कहना है कि शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग घुमारवीं से होकर गुजरता है और हाल ही में इसे डबल लेन किया गया था, लेकिन फोरलेन बनने के बाद से इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही के बढ़ने से घुमारवीं शहर व आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है, जिससे निपटने के लिए NHAI को बाईपास बनाने की तरफ कदम उठाना होगा और इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है.
वहीं उन्होंने कहा कि बाईपास बनाना को लेकर उन्होंने NHAI के अधिकारियों से इसे प्राथमिकता में रखने और इस दिशा जल्द से जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर