Mandi News: मंडी संसदीय क्षेत्र के 17 हल्कों की विशेष बैठक का बुधवार को विशेष आयोजन किया गया. बात दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विक्रमादित्य सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान कार्यकताओं ने अपने अनुभव को बैठक में सांझा किया. वहीं प्रभारी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोकसभा को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयार है और आज से सभी कार्यकर्ता अपने बूथों को मजबूत करने के लिए तैयारियों पर जुट जाएंगे.  वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत मंडयाली में बोलकर लोगों को लुभा रही हैं, लेकिन भाजपा प्रत्याशी कामयाब नहीं होगीं. 


उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान कंगना कहां थी. कहां थी वो मंडी की बेटी उस समय.  वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर कहा कि जयराम जी प्रचार कर रहे हैं कि जून में दो सरकारें बनेगी लेकिन वो तो अपने सत्ता समय में 25 साल तक मुख्यमंत्री बनने की बात करते थे, लेकिन जनता ने उन्हें आईना दिखाया और सत्ता से बाहर कर दिया. 



विक्रमादित्य सिंह ने पलटू राम के बयान पर कहा कि मैं सीधी बात करता हूं न कि भाजपा नेताओं की तरह फोन आने पर अपना बयान बदल देना.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव में भी विजय हासिल करेंगे. वहीं, आज यानी गुरुवार को भी विक्रमादित्य सिंह ने बैठक की जिसकी कई सारी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. 


रिपोर्ट- कोमल लता, मंडी