विपन कुमार/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत प्रेम प्रसंग के मां ने अपनी बच्ची की हत्या निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि पहले मां ने बच्ची का गला दबाकर उसको अधमरा किया और फिर इसके बाद बच्ची की मां के प्रेमी ने उसको मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में यह भी सामने आया है कि आरोपी को पहले से ही उसके घरवालों ने बेदखल कर दिया था. बता दें, आरोपी के खिलाफ पहले से ही किडनैपिंग सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, शाहपुर पुलिस थाना के अंतर्गत एक महिला की ठियोग के एक टैक्सी ड्राईवर के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई और दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. कुछ समय बाद महिला अपनी 4 साल की बेटी के साथ भाग गई. इस सबंध में महिला के परिवार की तरफ से 27 जुलाई को पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.


ये भी पढे़ं- शराब, पॉर्न, रेप और हत्या, आरोपी ने महिला डॉक्टर को बेहरमी से मौत के घाट उतारा


महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने 7 अगस्त को जीरकपुर से गिरफ्तार किया था. इस दौरान बच्ची साथ में नहीं थी और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी. आरोपियों ने बच्ची की मौत के बाद उसे ठियोग में दफनाने की बात कही. दोनों के बयान के आधार पर शाहपुर पुलिस टीम ने 10 अगस्त को बच्ची का शव ठियोग से बरामद किया, जिसे टी.एम.सी. पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.


वहीं, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या की है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 


WATCH LIVE TV