Nachan Himachal Pradesh Election Winner: नाचन विधानसभा सीट पर क्या कांग्रेस बदल पाएगी रिवाज?
Nachan Himachal Pradesh Election Winner: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 8 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. जानिए नाचन सीट पर किसकी जीत होगी.
Nachan Himachal Pradesh Election Winner: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में 8 दिसंबर को सुबह से काउटिंग का शुरू हो जाएगी. ऐसे में मंडी जिले की नाचन विधानसभा सीट (Nachan VidhanSabha Result) पर कौन बाजी मारेगा यह देखना होगा.
Himachal Pradesh Elections Final Results List
Sundar Nagar Vidhansabha Chunav Result 2022: सुंदरनगर विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत?
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा इसका फैसला भी मतगणना के साथ साफ हो जाएगा.
ये हैं इस सीट पर उम्मीदवार
BJP: विनोद कुमार (Vinod Kumar)
Congress: नरेश कुमार (Naresh Kumar)
AAP: जाबना चौहान (Jabna Chauhan)
नाचन विधानसभा सीट नंबर 28 है. नाचन सीट पर साल 2017 में कुल 62.85 प्रतिशत वोट पड़े थे. भारतीय जनता पार्टी से विनोद कुमार (Vinod Kumar) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाल सिंह कौशल को 15,896 वोटों के मार्जिन से हराया था.
Karsog Vidhansabha Chunav Result 2022: करसोग विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?
बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में 8 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के नतीजे घोषित होंगे है.
Watch Live