Nag Panchami 2023: कुंडली में काल सर्प दोष? तो नाग पंचमी की रात करें ये काम, सारी बाधाएं होंगी दूर!
Nag Panchami 2023: अगर आपके भी कुंडली में है सर्प दोष तो आज रात करें ये काम. कई बाधाओं से मिलेगी मुक्ति.
Nag Panchami 2023 Upay: आज पूरे देश में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन यानी नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने का विधान है. नागपंचमी के दिन घर के द्वार पर नागों की आकृति बनाई जाती है या नाग देवता की फोटो चिपका कर उनकी पूजा की जाती है. मान्यता है ऐसा करने से नाग देवता की कृपा बनी रहती है.
Shimla Landslide News: शिमला के शिव मंदिर लैंडस्लाइड में बचे एकमात्र शख्स मे बताई दास्तां
आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि नाग पंचमी के रात को कुछ उपाए करने से आपके जीवन के कई सारे कष्ट दूर हो सकते हैं. इन उपाए को आपको आज रात में जरूर करना चाहिए.
पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. आज के दिन आपको विधि विधान से नाग देवता की पूजा करनी चाहिए. इतना ही नहीं आपको आज सावन का सोमवार होने से आपको महादेव की भी पूरे नियमों के अनुसार पूजा करना चाहिए.
जिन लोगों के कुंडली में नाग दोष या कालसर्प दोष होता है तो उन्हें आज रात में नवनाग स्तोत्र का 9 बार पाठ करना चाहिए. इससे आपके दोष कम होते हैं. इसके साथ ही आप चंदन के लकड़ी से बनी 7 मौली शिव मंदिर में जाकर चढ़ानी चाहिए.
वहीं आपको चांदी के नाग-नागिन भी इस दिन चढ़ाना मंदिर में जाकर चढ़ाना चाहिए. इससे आपकी सारी बाधाएं दूर होती हैं. साथ ही दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं. नाग पंचमी की रात को आपको लाल कपड़े में नारियल लपेटकर बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए. इससे आपके सारे पाप कट जाते हैं. आप इस दिन रात में गरीबों को खाने का सामान, कपड़े आदि जरूरत की चीजें भी दान में देना चाहिए.