Nainadevi Mandir: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ मां नैनादेवी की महिमा जहां पर अपरंपार है तो वहीं माता रानी के भक्तों की अनोखी भक्ति भी कभी-कभी देखने को मिलती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां ऐसा ही एक उदाहरण देखने को तब मिला जब पंजाब के धुरी से क़रीब 200 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर श्रद्धालुओं का एक जत्था पेट के बल चल दंडवत करते हुए मां नैनादेवी के दरबार में पहुंचा. बता दें, पंजाब के धूरी से लगभग 150 श्रद्धालुओं का यह जत्था माता रानी के दरबार में पहुंचा है. 


वहीं इतनी लंबी यात्रा करने के उपरांत माता रानी के भक्तों के माथे थकान की कोई लकीर तक नजर नहीं आई. एक ओर 200 किलोमीटर का यह लंबा सफर इन श्रद्धालुओं ने पेट के बल चलकर तीन दिन में पूरा किया और जब मां नैनादेवी के दरबार में पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की तो उनका उत्साह देखते ही बना. 


वहीं धुरी से आए श्रद्धालुओं ने मां नैनादेवी के दरबार में पहुंचकर माता रानी के जयकारे लगाए तो साथ ही मां के दरबार में पंजाबी भेटों पर खूब भांगड़ा भी डाला.


Navratri 2024: शारदीय नवरात्र के नौ दिन मां दुर्गा को क्या भोग चढ़ाएं? जानें यहां


जानकारी के लिए बता दें कि शारदीय नवरात्री की शुरुआत 3 अक्तूबर 2024 यानी गुरुवार से हो रही है. ऐसे में हर देवी के मंदिरों में नवरात्रों को लेकर धूमधाम से तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, जगह-जगह पंडालों को भी लोग आखिरी रुप दे रहे हैं. जहां मां की प्रतिमा की स्थापना कर नौ दिन विधि विधान से पूजा करते हैं. 


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर