Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2454494
photoDetails0hindi

Navratri 2024: शारदीय नवरात्र के नौ दिन मां दुर्गा को क्या भोग चढ़ाएं? जानें यहां

Shardiya Navratri 2024 Bhog: गुरुवार 3 अक्तूबर ने शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. ऐसे में मां के 9 रूपों की इन दिनों पूजा की जाती है. इस खबर में जानिए आप मां को नौ दिनों में क्या-क्या अलग भोग चढ़ा सकते हैं. 

 

1/10

3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. जिसे लेकर पूरे देश में तमाम मां अंबे की मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं, लोग 9 दिन व्रत भी रहते हैं.

 

2/10

नवरात्र के पहले दिन आप माता रानी को गाय के घी से बने हुए भोग को चढ़ाना चाहिए. आप देशी घी का हलवा, रबड़ी, और लड्डू अर्पित कर सकते हैं. 

 

3/10

दूसरे दिन आप चीनी और मिश्री से बनी भोग चढ़ाएं. आप पंचामृत बना सकती हैं. 

 

4/10

नवरात्र के तीसरे तीन आप दुध से बने पकवान को माता दुर्गा को अर्पण करें. आप खीर बना कर मां अंबे को चढ़ाएं.

 

5/10

नवरात्र के चौथे दिन आप मालपुए का भोग लगाएं. ये माता को अत्यंत प्रिय है. ये प्रसाद चढ़ाना आपके लिए काफी शुभ होगा. 

 

6/10

पांचवें दिन आप फल चढ़ा सकते हैं. मौसमी फल जो भी आप चढ़ाना चाहे वो आप मां को अर्पित करें. 

 

7/10

छठे दिन आप लौकी की बनी हुई प्रसाद, गुड़ और शहद का इस्तेमाल करके भोग मां दुर्गा को चढ़ाएं. 

 

8/10

कालरात्रि रूप यानी की नवरात्र का सातवां दिन. इस दिन आप गुड़ से बनी चीजों को मां काली को भोग लगाएं. साथ ही आप चने भी चढ़ा सकती हैं. 

 

9/10

नवरात्र के आठवें दिन आप नारियल चढ़ा सकते हैं. साथ ही नारियल से बनी बर्फी भी मां के चरणों में अर्पित कर सकते हैं. 

 

10/10

नौवें दिन आप चना, हलवा, पूड़ी और खीर का प्रसाद चढ़ाएं और मां की विदाई करें.