National Dengue Day: पूरे देश में आज का दिन यानी 16 मई को नेशनल डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जाता है. मानसून के आते आते डेंगू के मच्छरों का पनपना शुरू हो जाता है. मच्छर हमेशा गंदगी और इकट्ठे पानी में पनपते है. जो अनेक बीमारियों का कारण बनते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Manali: मनाली लेह हाइवे आज से यातायात के लिए बहाल, सफर को लेकर एडवाजरी जारी


बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है.  इसलिए लोगों को डेंगू के लिए जागरूक करने के लिए हर साल आज का दिन नेशनल डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है. 


बता दें, कि बारिश के मौसम के साथ गर्मियों के मौसम में भी मच्छर बहुत बढ़ जाते है और जगह-जगह गड्ढों में पानी भरने और गंदगी के कारण मच्‍छर तेजी से पनपते हैं. मच्‍छरों के कारण डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.आपको बता दें, कि डेंगू जैसी बीमारी मादा एडीज मच्छर के काटने की वजह से होती है और ये गंदे नहीं साफ पानी में पनपते है. डेंगू के दौरान व्‍यक्ति के शरीर में प्‍लेटलेट्स गिरने लगती हैं. अगर स्थिति को समय रहते कंट्रोल न किया जाए तो मरीज की हालत काफी गंभीर भी हो जाती है.  


विक्की कौशल ने अपनी शादी से जुड़ी बताई ये बात, कहा- शादी के एक दिन पहले शराब के नशे में थे धुत!


ऐसे करें डेंगू से बचाव : 
1. डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों को पनपने न दें. 
2. अपने घर में और आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें. 
3. जमे पानी में डेंगू के कीट पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में घर के आसपास पानी जमा न रहने दें. 
4. घर में कीटनाशक दवाई छिड़के.
5. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.


डेंगू से सम्बंधित जानकारी 
1. डेंगू का संक्रमण मुख्य रूप से एडीज एजिप्टी प्रजाति के मादा मच्छरों के काटने से फैलता है. 
2. डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिन तक रहते हैं. 
3. इस बीमारी में बुखार के कारण प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते है. 
4. डेंगू से संक्रमित मरीज जितना संभव हो उतना आराम करें और खूब पानी पीएं.