Navratri 2022 Day 4 maa kushmanda: 26 सितंबर 2022 से नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है. नवरात्रि की चतुर्थी तिथि मां कूष्मांडा को समर्पित है. इस दिन मां दुर्गा के नौ रूपों में से चौथे रुप की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दौरान भक्त 9 दिन तक पूरे विधि-विधान के साथ माता रानी की साधना करते हैं. माना जाता है कि मां की सच्चे मन से पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SC का सुनाया ऐतिहासिक फैसला, अविवाहित महिलाओं को भी होगा गर्भपात का अधिकार


मां कूष्मांडा का अर्थ है कुम्हड़ा यानी की पेठा की बलि देना. मान्यताओं के अनुसार, कूष्मांडा जी ब्रह्मांड की निर्माता हैं और ऊर्जा का स्त्रोत हैं. मां कूष्मांडा को अष्टभुजा के नाम से भी जाना जाता हैं. मां के सात हाथों में धनुष, बाण, कमंडल, कमस, अमृत पूर्ण कलश, चक्र और गदा साथ ही दूसरे हाथ में जपमाला होती है. मां अपने भक्तों को धन और समृद्धि देती हैं. 


शारदीय नवरात्रि के मौके पर मात्र 230 रुपए में मिल रही खाने की थाली, ऐसे उठाएं लाभ


 


आज के दिन जरूर पढ़ें ये मंत्र
या देवी सर्वभू‍तेषु मां कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः


Bigg Boss 16 के पहले कटेस्टेंट के चेहरे से सलमान खान ने उठाया पर्दा, गौहर खान भी आईं नजर


पढ़ें मां की यह आरती
कूष्मांडा जय जग सुखदानी
मुझ पर दया करो महारानी


पिगंला ज्वालामुखी निराली
शाकंबरी मां भोली भाली
भक्त कई मतवाले तेरे


भीमा पर्वत पर है डेरा
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा


सबकी सुनती हो जगदंबे
सुख पहुंचती हो मां अंबे
तेरे दर्शन का मैं प्यासा
पूर्ण कर दो मेरी आशा


मां के मन में ममता भारी
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी


तेरे दर पर किया है डेरा
दूर करो माँ संकट मेरा


मेरे कारज पूरे कर दो
मेरे तुम भंडारे भर दो
तेरा दास तुझे ही ध्याए
भक्त तेरे दर शीश झुकाए


Watch Live