Una News: हिमाचल बीजेपी ने माता चिंतपूर्णी के नाम पर करवाएं गए उत्सव को लेकर सवाल खड़े किए है. हिमाचल बीजेपी के विधायक सतपाल सत्ती ने चिंतपूर्णी उत्सव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्ती ने कहा एक तरफ हिमाचल वित्तीय संकट से गुजर रहा है और वहीं हिमाचल प्रदेश में आपदा के कारण हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार जिन लोगों के घर बह गए हैं जो आपदा में लोगों का नुकसान हुआ है. उनकी अभी तक भरपाई नहीं हो पा रही है.


ऐसे समय में उत्सवों के नाम पर लाख रुपया उड़ाया जा रहा है. उत्सव मनाने के लिए अधिकारियों को लोगों से पैसे इकट्ठे करने के लिए पर्ची तक दी गई थीं जिसमें रेवेन्यू विभाग हेल्थ विभाग व अन्य विभागों को पैसा इकट्ठा करने का टारगेट दिया गया था. 


उन्होंने कहा की उत्सव के नाम पर खुली लूट हुई है और उत्सव माता चिंतपूर्णी के नाम पर करवाया गया था, लेकिन माता की एक भेंट तक वहां पर नहीं गाई और ना ही लोकल और पहाड़ी कल्चर का कोई वहां पर परफॉर्मेंस दी गई. उन्होंने कहा की जो सिंगर बाहर से बुलाए गए थे. उनको भी लाखों रुपए की पेमेंट की गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसे उत्सवों का विरोध करती है और अगर ऊना विधानसभा में किसी अधिकारी ने उत्सव के नाम पर किसी की पर्ची काटने का मामला उनके संज्ञान में आता है तो उसका वह विरोध करेंगे. 


Shimla Police: शिमला पुलिस ने बड़े ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 20 लोगों की गिरफ्तारी!


 


उन्होंने कहा सरकार अगर उत्सव मनाना चाहती है तो वह इसके लिए फंड की व्यवस्था करें और इसका सरकारी पैसे का इस्तेमाल हो, लेकिन लोगों से वसूल कर इकट्ठा किया गए पैसे से उत्सव मनाने का वह विरोध करते हैं.


रिपोर्ट- राकेश माहली, ऊना