ICC World News: धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट मुकाबले को लेकर दोपहर तीन बजे नीदरलैंड की टीम गग्गल के कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची. इस मौके सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा रखा गया था. वहीं एयरपोर्ट से नीदरलैंड के खिलाड़ियों को लग्जरी वाहनों में सुरक्षा घेरे के बीच होटल लाया गया. करीब 3.20 बजे पर नीदरलैंड टीम धर्मशाला पहुंच गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sirmour News: सिरमौर में डेंगू व स्क्रब टायफस ने बढ़ाई मुश्किलें, 500 के करीब पहुंचा मरीजों का आंकड़ा


अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से एक मैच हार चुकी नीदरलैंड की टीम अब दक्षिण अफ्रीका से 17 अक्टूबर को एचपीसीए के घर्मशाला स्टेडियम में होने वाले मैच में भिड़ेगी. इस दौरान एचपीसीए के पदाधिकारियों ने नीदरलैंड के खिलाड़ियों को टोपी तथा मफलर भेंट कर टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया.  


बता दें, धर्मशाला में हो रहे विश्व कप 2023 के मुकाबलों को लेकर 8 देशों की टीमें यहां क्रिकेट के 5 मुकाबलों में भिड़ेंगी. इसमें पहले अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड के बाद चौथी टीम बन गई है  नीदरलैंड. टीम सुबह 10 बजे स्टेडियम में अभ्यास करेगी और 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका की टीम से विश्व कप का मुकाबला खेलेगी. 


Navratri 2023: नवरात्रि के 9 दिन पहने माता रानी के पसंद के ये नौ रंग


वहीं, बात अगर बांग्लादेश व इंग्लैंड टीमों की कि जाए तो सुबह 10 बजे के करीब बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी स्पेशल विमान के जरिए कांगड़ा हवाई अड्डे से अपने अगले मैचों को खेलने में लिए रवाना हो गए. वहीं दोपहर बाद करीब 1 बजे इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी स्पेशल विमान के जरिए कांगड़ा हवाई अड्डे से अपने अगले मैचों को खेलने के लिए रवाना हो गए.