Nurpur Jama Masjid: नूरपुर जामा मस्जिद में हो रहा अवैध निर्माण जनता में चर्चा का विषय बन चुका है. साथ ही हिन्दू समाज में भी काफी रोष व्याप्त है. बीते दिनों नूरपुर सिविल अस्पताल के सामने बनी जामा मस्जिद में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों व मस्जिद में रह रहे मौलाना के बीच बातचीत को लेकर कुछ वीडियो वायरल हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shimla Winter Carnival: 24 दिसंबर से शुरू होगा शिमला विंटर कार्निवल, पर्यटक 10 दिनों तक उठा सकेंगे लाभ


जिसके बाद हिंदू समाज तथा विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर अवैध निर्माण को गिराने को लेकर रोष प्रकट करते हुए नूरपुर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण को गिराने की मांग रखी थी, लेकिन नगर परिषद की अनुमति के बिना यह निर्माण संभव नहीं था तो इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आज एक बार फिर हिंदू समाज के कार्यकर्ता नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे. साथ ही नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग रखी. 


इस पूरे मामले को लेकर हिंदू समाज में रोष उत्पन्न हैं. साथ ही हिन्दू समाज तथा विभिन्न हिन्दू संगठनों ने नेता व कार्यकर्ता अवैध निर्माण को गिराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंदू समाज के कार्यकर्ता अंकुश ने बताया कि जामा मस्जिद में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग रखी है. 


उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला नगर परिषद से संबंधित है. ऐसे में आज हमने नगर परिषद अधिकारी को भी ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग रखी है. वहीं जब इस मामले पर कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हिंदू समाज द्वारा आज ही उन्हें ज्ञापन दिया गया. उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इस मसले पर बातचीत कर जो भी कानूनी रूप से बनती कार्रवाई होगी. उस पर जल्द एक्शन लिया जाएगा. 


रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर