NCW Recruitment 2024 For Women: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में वैकेंसी निकली है, जिसके तहत यहां कई रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसमें सीनियर प्रिसिंपल प्राइवेट सेक्रेटरी, रिसर्च ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क आदि के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इच्छुक उम्मीदवारों को पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ncw.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
आवेदन की लास्ट डेट
राष्ट्रीय महिला आयोग की इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2024 तक है.
इतने पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 33 रिक्त पदों को भरना है. ये वैकेंसी केवल महिलाओं के लिए हैं.
सीनियर प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी, प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क के 1-1 पद भरे जाएंगे.
रिसर्च ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 2- 2 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी.
रिसर्च असिस्टेंट - 4 पद
प्राइवेट सेक्रेटरी - 5 पद
पर्सनल असिस्टेंट - 6 पद
लीगल असिस्टेंट - 8 पद
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
कुछ पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं या समकक्ष है, वहीं कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन या विशेष डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु आवेदन करते समय 56 साल से कम होनी चाहिए.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर
जाति प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण का कोई दस्तावेज
सरकारी नौकरी से संबंधित डॉक्यूमेंट या अनुभव प्रमाण पत्र
इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मंथ्ल सैलरी 19,900 से लेकर 2,09,200 रुपये तक दी जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में 3 साल की सर्विस करने का मौका मिलेगा. इस दौरान सभी कर्मचारियों को सरकार द्वारा वेतन और भत्ते दिए जाएंगे. इसके बाद अगर सरकार चाहे तो सेवा की अवधि को बढ़ा भी सकती है. वहीं, कुछ सेवाओं के लिए यह अवधि 3 से लेकर 5 साल तय की गई है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (ncw.nic.in) पर जाकर जाएं और यहां नोटिफिकेशन पीडीएफ और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल्स आवेदन फॉर्म में दर्ज करें. सभी जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करें और अब इस लिफाफे को इस पते पर भेज दें.
पता है- संयुक्त सचिव, राष्ट्रीय महिला आयोग, प्लॉट नंबर 21, जसोला इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली-110025