Nahan News: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से डाइट नाहन में 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में शिक्षा विभाग से जुड़े जिला सिरमौर के 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nalagarh Fire Video: बद्दी में एक सेंट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, देखें आग का भयंकर वीडियो


मीडिया से बात करते हुए डाइट नाहन के कार्यकारी प्रधानाचार्य एवं परियोजना अधिकारी अश्विनी ठाकुर ने बताया कि आज यानी शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से यहां एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सिरमौर के सभी खंड परियोजना अधिकारी, BEEO और स्कूलों के प्रधानाचार्य समेत करीब 50 लोगों ने हिस्सा लिया.


इस कार्यशाला के दौरान विशेष कर स्कूल सेफ्टी ऐप के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि डिजास्टर को लेकर पहले स्कूलों द्वारा मैन्युअल तौर पर डाटा तैयार किया जाता था. उसे अब इस ऐप के माध्यम से तैयार किया जाएगा और अपलोड किया जाएगा. कार्यशाला का आयोजन तीन अलग-अलग सेशन में किया गया, जिसमें अलग-अलग रिसोर्स पर्सन द्वारा आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई.


Snowfall: मनाली में बर्फबारी के कारण यातायात, बिजली और पानी की सप्लाई पर असर, देखें वीडियो


उन्होंने बताया कि कार्यशाला की शुभारंभ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला समन्वयक राजन कुमार शर्मा ने आपदा से निपटने के तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी, जिसमें आगजनी, बाढ़ आंधी तूफान आदि की स्थिति में कैसे आपदा से निपटा जाए इस बारे में जानकारी प्रदान की गई