Jawalamukhi Mandir News: हिमाचल में प्रसिद्ध मां ज्वालामुखी के मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं. वहीं इस बीच मां के भक्त ने मनोकामना पूरी होनी पर डांस किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal Weather Update: गर्मी के मौसम में ठंड से ठिठुर रहे लोग, हिमाचल में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड


हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ ज्वालामुखी में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा से आए श्रद्धालु ने मनोकामना पूरी होने पर माता के दरबार में पारंपरिक भेषभूषा में 45 किलो घुंघरू पहनकर काफी देर तक नृत्य किया और माता ज्वाला का गुणगान किया. मथुरा से आए श्रद्धालु ने बताया कि वह हर वर्ष माता के दरबार में मनोकामना पूर्ण होने पर आते हैं. 


साथ ही हमेशा इसी पारंपरिक वेशभूषा में माता के दरबार में ढोल-नगाड़ों सहित नृत्य करते हैं और माता का गुणगान करते हैं, ताकि माता हर वर्ष हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें और विश्व का भी कल्याण करें. 


Homemade Hair Dye: सफेद बालों से आप भी हैं परेशान? तो आसानी से घर पर बनाएं ये हेयर कलर


बता दें, शख्स उत्तर प्रदेश के मथुरा से आया था. साथ ही कुछ लोग भी थे. इस टोलियों ने दरबार में काफी देर तक नृत्य किया.  पुजारी वर्ग ने भी मथुरा के भक्तों को दर्शन करवाए और उनके परिवार में सुख-शांति की कामना की.