Women Rescue in Manali: हिमाचल के मनाली घूमनी आई महिला के साथ एक हादसा हो गया है. दरअसल, रशियन महिला वीरा लित्वीनोव पैर फिसलने की वजह से 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gadar एक बार फिर सिनेमाघरों में होने जा रही रिलीज, जानें कैसे 1 मूवी टिकट पर मिलेगा दूसरा टिकट फ्री!


हालांकि, पुलिस ने रशियन महिला को रेस्क्यू किया है. मिली जानकारी के मुताबिक रशियन महिला वीरा लित्वीनोव अपने विदेशी दोस्त ईयूरी इयारोवोई के साथ ओल्ड मनाली से बिना लोकल गाइड के खोह वाटरफाल के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में महिला की पैर फिसलने की वजह से वह 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई.


हिमाचल में टूरिस्ट के लिए खुला ग्रांफू बाईपास, बर्फ से ढकी पहाड़ों का कर पाएंगे दीदार


हालांकि, पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस थाना मनाली से एएसआई प्रकाश चंद, पीएसआई इशांत सेन, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी गोविंद, महिला आरक्षी रुवीना तथा स्थानीय बचाव दल महिला को रेस्क्यू करने लिए रवाना हुए और तुरंत महिला को रेस्क्यू किया गया. फिलहाल महिला की हालात काफी गंभीर है. 


बता दें, ओल्ड मनाली से लगभग 2-3 घंटे का पैदल ट्रैक तय करने के बाद पुलिस टीम व स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचे. जहां से विदेशी महिला को रेस्क्यू कर मनाली अस्पताल लाया गया.