Nahan News: सिरमौर जिला के धौलाकुआं में धान खरीद का कार्य जोरों पर चला हुआ है. इस धान खरीद केंद्र में अभी तक किसानों से करीब 4,306 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धान खरीद केंद्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर ने बताया कि 3 अक्टूबर को सरकार के दिशा निर्देश अनुसार खाद एवं आपूर्ति निगम द्वारा यहां धान की खरीद शुरू की गई है, जो 26 दिसंबर तक जारी रहेगी.  उन्होंने कहा कि पंजीकरण के बाद यहां किसानों से धान खरीदा जा रहा है और सरकार के निर्देशानुसार 48 घंटे के भीतर किसानों का पैसा उनके खाते में डाला जा रहा है. 


हिमाचल में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की हड़ताल 18वें दिन भी जारी, CM सुक्खू ने कही ये बात


उन्होंने कहा कि धान खरीद केंद्र में किसान जब धान लेकर पहुंचते हैं, तो APMC द्वारा धान की जांच की जाती है और यदि धान में अधिक नमी है, तो किसान यहां मौके पर ही धान सुखा सकता है. उसके लिए यहां विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं उन्होंने किसानों से यह भी अपील की है कि किसान सुखाकर ही अपना धान खरीद केंद्र में लाएं ताकि उन्हें परेशानी न उठानी पड़े. 


गौरतलब है कि धौला कुआं में पहली मर्तबा खाद एवं आपूर्ति निगम हिमाचल प्रदेश और राजस्थान की खरीद की जा रही है इससे पहले यहां FCI द्वारा धान खरीदा जाता था.