Paonta Sahib Flood News: पांवटा साहिब में बाता नदी ने बीती रात कहर बरपाया. यहां बाता नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिसकी वजह से शहर के समीप पॉलियों में नदी के किनारे व्यापक नुकसान हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलियों बस्ती के नदी के समीप स्थित कई कच्चे घर पानी में बह गए. इन घरों में रखा घर का सामान, राशन और बिस्तर आदि भी बाढ़ की भेंट चढ़ गया. कई लोगों की झोपड़ियां भी पानी के तेज बहाव में बह गई. 


यहां नदी का तटीयकरन न होने की वजह से हादसा हुआ है. जबकि घरों को व्यापक या आंशिक नुकसान हुआ है. इस बस्ती में कुछ परिवार पिछले दो दशकों से रह रहे हैं. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. 


Hathras Satsang Hadsa: हाथरस भगदड़ हादसे में 121 लोगों की मौत, SP सांसद अखिलेश यादव सहित इन नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया


बहरहाल प्रशासन ने पटवारी को मौका मुआयना के आदेश दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी के तटीयकरण के लिए पिछले लंबे समय से मांग की जा रही है. लेकिन प्रशासन और राजनीतिक पार्टी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों ने बताया कि रात को नदी के पानी का बहाव उनकी बस्ती की तरफ मुड़ा, जिसकी वजह से उन्हें व्यापक नुकसान हुआ है. लोगों ने नुकसान की भरपाई की मांग की है.


रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब