हिमाचल के बेटे निषाद कुमार ने पैरा ओलंपिक में रजत पदक जीत देश का नाम किया रोशन, परिवार ने बांटी मिठाईयां
Nishad Kumar: हिमाचल प्रदेश के बेटे निषाद कुमार ने पैरा ओलंपिक में रजत पदक जीता है. ऐसे में परिवार में जश्न का माहौल है. परिजन बोले हमारे बेटे ने देश का नाम रोशन किया.
Una News: भारतीय पैरा एथलीट निषाद कुमार ने पुरुषों की टी47 ऊंची कुद स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. रविवार शाम को हुए मुकाबले में निषाद कुमार ने 2.04 मी ऊंची छलांग लगाकर पेरिस पैरा ओलंपिक खेलों में रजत पदक हासिल किया. पेरिस पैरालंपिक में भारत का यह सातवां पदक है.
अमेरिका के राडरिक टाउनसेड रोबोट ने 2.08 मीटर ऊंची लंबी शिलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया. निषाद कुमार के प्रदर्शन से हिमाचल में जशन का माहौल है हर तरफ से निषाद को बधाइयां मिल रही हैं. निषाद कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के तहसील अंब के बदायूं गांव के रहने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रजत पदक जीतने पर निषाद कुमार को बधाई दी है.
बेटे की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल है. घर में मिठाई बांटकर खुशी मनाई जा रही है. निषाद के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए बताया की निषाद ने सिल्वर मेडल जीता है. हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है. निषाद ने देश के साथ प्रदेश और अपने जिले व गांव का नाम रोशन किया है. निषाद का मेडल हमारे लिए गोल्ड मेडल ही है क्योंकि उसने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.
परिजनों के मुताबिक, उन्हें उम्मीद तो जरूर थी कि इस बार निषाद गोल्ड मेडल जीतेंगे, लेकिन हमारे लिए यही गोल्ड मेडल ही है. निषाद का आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा और उसको हिमाचल बॉर्डर से लाने के लिए पूरा गांव एक साथ जाएगा.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना