Shehnaaz Gill: शहजान गिल के इस फोटोशूट ने फैंस को दिलाई बचपन की याद, Cute Smile पर फिदा हुए लोग
चुलबुली और पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों गुरु रंधावा संग लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, शहनाज और गुरु रंधावा का नया गाना `मून राइस` कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. इस गाने के रिलीज होने के बाद दोनों लगातार हर तरफ छाए हुए हैं.
Shehnaaz Gill in Sweater: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की ये फोटोज मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने क्लिक की है. शहनाज की इन फोटो को देख फैंस के दिलों की धड़कन लगातार बढ़ा रही है.
Shehnaaz Gill latest News: वहीं सभी फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान और शरारत वाली आंखें फैंस का दिल जीत रही हैं.
Shehnaaz Gill New Photo: बता दें, इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने सफेद दिल शेयर किया है. जैसे ही एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें शेयर की, वैसे ही फैंस शहनाज पर भर-भरके प्यार लुटा रहे हैं. जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Shehnaaz Gill Viral Post: एक्ट्रेस शहनाज (Shehnaaz Gill) गिल के चेहरे पर ऐसी रौनक और खिलखिलाहट देखकर, हर किसी को लगा रहा है कि मानो पुरानी वाली शहनाज गिल लौट आईं है.
Shehnaaz Gill Instagram pic: एक्ट्र्रेस की इन तस्वीरों ने इंटनेट का पारा बढ़ा दिया है.तस्वीरों में शहनाज अपने बालों को लहराते हुए भी दिख रही हैं.
Shehnaaz Gill Image: इन तस्वीरों में शहनाज व्हाइट कलर का स्वेटर पहनकर मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.