Arbaaz Khan Sshura Khan Photo: बहन अर्पिता ने शेयर की अरबाज-शौरा खान की शादी की फोटो, देखें

Arbaaz Khan Sshura Khan Marriage Photo: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने गर्लफ्रेंड शौरा खान से दूसरी बार शादी कर ली है. रविवार को बहन अर्पिता के घर निकाह हुआ. वहीं अब शादी के बाद अरबाज और शौरा की कई सारी फोटो सामने आ गई है.

मुस्कान चौरसिया Mon, 25 Dec 2023-2:34 pm,
1/5

Arbaaz Khan Sshura Khan Wedding photos:

एक्टर ने निकाह के बाद सोशल मीडिया पर अपनी नई नवेली दुल्हन संग अपनी पहली तस्वीर शेयर की है.

 

2/5

Salman Khan Brother Arbaaz Khan-Sshura Khan Wedding:

वहीं, कुछ देर पहले बहन अर्पिता ने भी भाई के शादी की फोटो शेयर की है. 

 

3/5

Arbaaz Khan-Sshura Khan Wedding Inside Pic:

बता दें, अरबाज खान ने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान के साथ निकाह किया. दोनों फोटो में बेहद सुदंर लग रहे हैं. 

 

4/5

Arbaaz Khan-Sshura Khan Wedding latest update:

अपने निकाह में अरबाज और शौरा ने मैचिंग आउटफिट पहने थे. फ्लावर प्रिंट में दोनों की ड्रेस काफी अच्छी लग रही है. 

 

5/5

Arbaaz Khan-Sshura Khan Instagram:

शादी में अरबाज खान  के बेटे अरहान भी अपने पिता की दूसरी शादी में शामिल हुए. इसके साथ ही पूरा परिवार और दोस्त शादी की फोटो में नजर आ रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link