Himachal Flood Photo: हिमाचल में आई आपदा को लेकर सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, इमरजेंसी में करें कॉल

Himachal Pradesh Helpline Number: हिमाचल प्रदेश में बीती रात से बारिश, बादल फटने और लैंडस्लाइड के कारण तबाही मची हुई है. 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. ऐसे में सरकार ने 24*7 जनता की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

1/10

हिमाचल में आपदा के वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 50 से अधिक लोग लापता हैं. 

 

2/10

ऐसे में आप इन दिए गए नंबरों पर कॉल करके अपने परिजनों के बारे में डिटेल ले सकते हैं. हालांकि, ये ध्यान रखें कि केवल इमरजेंसी के समय ही कॉल करें.

3/10

सरकार द्वारा आपदा में 24*7 जनता की मदद के लिए जिला स्तर पर टीम बनाई गई है, जो आपकी किसी भी इमरजेंसी में मदद करेगी. दिए गए नंबर पर किसी भी इमरजेंसी के लिए आप कॉल कर सकते हैं. 

4/10

बता दें, कुल्लू की पार्वती घाटी में बारिश ने कहर बरपाया है.  मलाणा नाले में बादल फटने से 86 MV क्षमता का मलाणा हाइड्रो प्रोजेक्ट का डैम फट गया.  जरी से भुंतर तक भारी तबाही मची हुई है.

 

5/10

वहीं, जानकारी मिलते ही घटना स्थल के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी स्थल पर पहुंचे. 

6/10

घटना की सूचना मिलते ही एन.डी.एस. आर. एफ. की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके है. 

7/10

इसके साथ ही मनाली कुल्लू NH 3 में क्लॉथ के समीप सड़क का हिस्सा नदी में बह गया है. जिसके वजह से यातायात ढप है. 

 

8/10

वहीं, मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के धम्चयाण पंचायत के राजवन गांव में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिसमें एक की मौत हो गई है. 

 

9/10

वहीं, चंबा में भी लैंडस्लाइड से लोगों के घरों और खेतों में पानी घुस गया है. साथ ही कार भी डूब गई है. 

 

10/10

हालांकि, सीएम सुक्खू के निर्देश पर NDRF, SDRF, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.  स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link