Shimla Cloudbrust Photos: शिमला के शिव मंदिर में सावन का सोमवार बना `काल`! कई लोगों ने गंवाई जान, देखें
हिमाचल के शिमला में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में शिव मंदिर की इमारत में क्षतिग्रस्त हुई. जिसमें कई लोगों की मौत हुई है. वहीं, कई लोगों के फंसे होने के भी खबर है. हालांकि, लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.
Shimla News: हिमाचल प्रदेश के शिमला के समरहिल और फागली में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ.
भूस्खलन के कारण समर हिल के शिव मंदिर पूरी तरह से ढह गया. वहीं इस तबाही में 9 लोगों की मौत हो गई है.
हालांकि, अभी साफ-साफ आंकड़ों का पता नहीं चल रहा है. वहीं घायलों को देखने के लिए सीएम सुक्खू इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (आईजीएमसी) का दौरा किया.
सीएम ने कहा कि आपदा में घायल हुए लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं मैं ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
सीएम ने शिमला में भूस्खलन और राज्य में भारी बारिश से हुई तबाही पर कहा कि 20-25 लोग यहां (समर हिल, शिमला) मलबे में फंसे हुए हैं.
सीएम ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मृत्यु हुई है. मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा. बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा.