Team India: 45 गेंदों में शतक! इस खूंखार बल्लेबाज की आतिशी पारी, 2022 से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका
Advertisement
trendingNow12578431

Team India: 45 गेंदों में शतक! इस खूंखार बल्लेबाज की आतिशी पारी, 2022 से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहा एक विस्फोटक बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है. इस बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रन चेज करते हुए सिर्फ 45 गेंदों में नाबाद शतक बनाकर कर्नाटक को आसान जीत दिला दी.

Team India: 45 गेंदों में शतक! इस खूंखार बल्लेबाज की आतिशी पारी, 2022 से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

Mayank Agarwal 45 Balls Hundred: भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहा एक विस्फोटक बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है. इस बल्लेबाज ने लगातार दो मैच में शतक जड़कर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया. दरअसल, अरुणचल प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में कर्नाटक के कप्तान और स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (100 रन*) ने तूफानी शतक ठोका. अभिनव मनोहर (66 रन*) के साथ ओपनिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में नाबाद शतक पूरा किया और टीम को 15वें ओवर में ही 10 विकेट से जीत दिला दी.

आया चौके-छक्कों का तूफान 

विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल सिर्फ कर्नाटक की कमान ही नहीं संभाल रहे, बल्कि रनों का अंबार भी लगा रहे हैं. पहले पंजाब के खिलाफ 139 रन* और फिर अरुणाचल प्रदेश के खलाफ नाबाद शतक जड़कर उन्होंने तहलका मचा दिया. अरुणाचल के खिलाफ तो मयंक का बल्ला थमा ही नहीं. उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 45 गेंदों में 100 रन की शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 छक्के और इतने ही चौके भी शामिल रहे.

14.2 ओवर में ही जीत गया कर्नाटक

अरुणाचल की टीम 43.2 ओवर (50 ओवर) में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम एक टॉप रन स्कोरर अभिनव सिंह रहे, जिन्होंने 71 रन की नाबाद पारी से टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, कर्नाटक के ओपनर्स (मयंक अग्रवाल और अभिनव मनोहर) के आगे यह टोटल बौना साबित हुए और इन दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी पारियां खेलकर टीम को 14.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करा दिया. अभिनव ने चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेली.

2022 से टीम इंडिया से बाहर

मयंक अग्रवाल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह टीम इंडिया से 2022 से बाहर चल रहे हैं. मार्च 2022 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला, जिसके बाद से उन्हें किसी फॉर्मेट की टीम में मौका नहीं मिला. वह भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें 243 रन के बेस्ट स्कोर और 4 शतकों के साथ कुल 1488 रन बनाए. वहीं, 5 वनडे भी वह भारत के लिए खेले हैं, जिनमें 86 रन जोड़े.

Trending news