Sukhna lake view in 2050: अब ऐसी दिखेगी चंडीगढ़ की सुखना झील? मन मोह लेगी ये तसवीरें
Sukhna lake view in 2050: वैसे तो भारत में घूमने के लिए बहुत सी जगह हैं. यहां आपको पेड़, पौधे, झील-झरने, ऊंची-ऊंची इमारतें देखने को मिल जाती हैं. ऐसे में अगर हम बात करें चंडीगढ़ स्थित सुखना झील की तो यह झील भी पर्यटकों को खूब पसंद आती है.
1/3
Sukhna lake view in 2050 future, AI images: सुखना झील चंड़ीगढ़ में हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है जो कि एक सरोवर की तरह है.
2/3
यह झील 1958 में बनवाई गई. इस झील में पहले बरसात का पानी सीधा आता था, जिसकी वजह से इसमें बहुत सी गार जमा हो जाती थी. झील में इकट्ठी होने वाली इस गार को रोकने के लिए इसमें जंगल बना दिया गया और 1974 में इसमें आने वाले पानी को दूसरी ओर मोड़ दिया गया.
3/3
इसके बाद झील में साफ पानी इकट्ठा किया जाने लगा, लेकिन अब समय के साथ इसकी सूरत में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में AI की इन तस्वीरों के साथ राजधानी की सुखना लेक की तस्वीर 2050 में कुछ ऐसी होने की संभावना है.